Blog
पक्षियों को दाना-पानी
- June 8, 2023
- Posted by: Ajay Kumar Pandey
- Category: 'कर्म ही पूजा है'
पक्षियों की चहचहाट और उनकी उड़ान आस-पास के वातावरण को सुरम्य बना देती है। तरह-तरह के पक्षियों के साथ कुछ समय बिताने से आपका तन-मन दुरुस्त रह सकता है। लेकिन इसके लिए हमें इनके पालन-पोषण का भी ध्यान रखना होगा। इस समय पूरे उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है,तापमान भी बहुत ज्यादा है। ऐसे हालात में न सिर्फ मनुष्य बल्कि पशु-पक्षी भी गर्मी और लू से बेहाल है। गर्मी के इस मौसम में घर के बाहर,छत पर या बालकनी में पक्षियों के लिए दाना-पानी जरूर रखना चाहिए,ताकि उन बेजुबान पक्षियों का भी पेट भर सके। ज्योतिष में कुछ उपाय बताएं गए है जिससे अनुसार भी पक्षियों को पाने पिलाने के बहुत से फायदे हैं। पशु पक्षियों को दाना और पानी पिलाने से भविष्य में आपके ऊपर आने वाली परेशानियां ये बेजुबान जानवर अपने ऊपर ले लेते हैं। इसके अलावा यह आपकी कुंडली में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को भी दूर करते हैं जिससे आपकी समस्याएं कम होने लगती है,सुख-शांति आती है।
पक्षियों को दाना-पानी देने से लाभ
- पक्षियों को दाना-पानी देने से हम पर्यावरण की रक्षा के लिए एक कदम तो बढ़ाते ही हैं इसके साथ ही ज्योतिष मान्यता के अनुसार ऐसा करने से आपको और आपके परिवार को अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।
- वास्तुशास्त्र के अनुसार भी यह एक ऐसा उपाय है जो आपके जीवन के बहुत सारे कष्टों को समाप्त कर सकता है,घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
- संतान प्राप्ति के इच्छुक नवदम्पत्ति यदि नियमित तौर पर पक्षियों को पानी पिलाते हैं,उनके लिए चुग्गे की व्यवस्था करते हैं,तो उन्हें जल्द ही संतान प्राप्ति के योग बनते हैं। इसलिए ज्योतिष में नि:संतान दम्पतियों को पक्षियों के लिए दाना,पानी रखने की सलाह दी जाती है।
- अगर आप नियमानुसार पक्षियों के लिए पानी का परिंडा रखते हैं तो आपको नए घर की प्राप्ति भी होती है। या फिर अगर नया घर खरीद लेने के बाद भी अगर आप उसमें जा नहीं पा रहे हैं तो आपकी यह मुश्किल भी हल हो सकती है।
- हर रोज पक्षियों को मौसम के अनुरूप चुग्गा डालकर आप अपने ग्रहों को शांत कर सकते हैं। ऐसा करने से पितृदोष,वास्तु दोष मे कमी आती है जिससे कष्ट दूर होते हैं।
- अगर विद्यार्थियों की शिक्षा या युवा वर्ग को नौकरी में कोई रूकावट हो रही है तो पक्षियों को पानी पिलाने से यह समस्या दूर होने लगती है।
- यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या धन का आगमन रुक गया है तो आप पक्षियों को नियमित रूप से दाना-पानी रखें,माँ अन्नपूर्णा की कृपा से धीरे-धीरे आपकी आर्थिक समस्या हल हो जाएगी।