Blog
जब कोई आपका साथ न दे तो क्या करें ?
- September 11, 2023
- Posted by: Ajay Kumar Pandey
- Category: 'कर्म ही पूजा है'
दोस्तों आज मैं आपको बताऊँगा की जिंदगी की लड़ाई कैसे जीती जाती हैं
आज मैं आपको बताऊँगा की जिंदगी की लड़ाई कैसे जीती जाती हैं और लोग कब हमारे साथ मैं रहते हैं और जब कोई साथ न दे तो क्या करना चाहिए ? दोस्तों तेजी से बदल रही दुनिया में हम अकेले इस लिए होते हैं या कोई हमारा साथ इसलिए नहीं देता क्योंकि हम सफल नहीं हैं। जब हम अपनी जिंदगी में सफलता हासिल कर लेते हैं तब हमें गाली देने वाले भी हमारे लिए ताली बजाते हैं। और मैं आपको बताऊँगा की हमें सफलता हासिल करने के लिए कुछ बेहतरीन गुणों को अपनाना बहुत जरुरी हैं ।
जब कोई साथ न दे तो हमें करना चाहिए
आत्मविस्वास जगाये
सबसे पहले हमें खुद को बोलना हैं की मैं कर सकता हूँ , मैं अपनी जिंदगी को बदल सकता हूँ । मैं अकेला ही खुश हूँ अगर हम ऐसा करते हैं तो हम में अंदर से अलग ही एनर्जी आती हैं और हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोचते हैं ।
खुश रहें
हमे हमेशा खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए ,खुश रहने से ही सफलता हासिल की जाती हैं l तथा लोग उन्ही के साथ रहना पसंद करतें है जो खुश रहतें हैं न की गम में रहने वाले इंसान के साथ और हम खुश तभी रहेंगे जब हम खुद से प्यार करेंगे और लोग भी हमारे साथ रहना पसंद करेंगे l
गोल
जब तक हम अपना गोल नहीं बनाते हम जल्दी सफल नहीं हो सकते क्योंकि हमारा मन विचलित रहता हैं की क्या करूं l तो हमें सबसे पहले अपना गोल बनाना हैं की मुझे क्या बनाना हैं और गोल को पाने के लिए क्या करना होगा ,उसमे काम करे आप जरूर सफल होंगे l जिनका अपनी लाइफ में गोल रहता हैं लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं l
अनुशासन
अनुशासन स्कूल में ही नहीं अपनी जिंदगी में भी अपनानी चाहिए और जो अनुशासन अपनाता हैं वो इंसान जल्दी कामयाब होता हैं तथा वो इंसान लोगो की भीड़ में सबसे अलग दीखता हैं और लोगो पर उसका अच्छा प्रभाव पड़ता हैं l लोग उन्हें काफी पसंद करते है l
दुसरो से अपनी तुलना करना बंद कर दे
दोस्तों हम अक्सर अपनी तुलना दुसरो से करते रहते हैं , ऐसा हमें बिलकुल नहीं करना चाहिए सबका अपना अलग अंदाज होता हैं l हम भी किसी काम में माहिर होंगे जो हमे बहुत अच्छे तरीके से आता होगा l हमे बस उसको पहचाना है और उसमे काम करना है और आगे बढ़ना हैं l लोग हमें सभी पसंद करने लगेंगे l
समय की महत्व समझे
हमें सभी पसंद करेंगे अगर हम समय का सही उपयोग करतें हैं । और हम अपने कामो को समय पर ख़तम करते हैं , तो हम बहुत तेजी से अपनी कामयाबी की सीडी चड़ रहे हैं l हमें समय की बर्बादी नहीं करनी है हमेशा समय की रेस्पेक्ट करनी चाहिए l समय एक बार गया तो वापस नहीं आता हमें समय के साथ चलना हैं l
जवाब देना सीखो
हमें जवाब देना आना चाहिए अगर हमें किसी जगह नहीं जाना हैं या किसी काम को नहीं करना हैं फिर भी हम वहां जाते हैं या उस काम को करते हैं जब हम किसी को जवाब नहीं दे पाते न नहीं बोल पाते तो हम खुद की सेल्फ – रेस्पेक्ट खोने लगतें हैं । तथा लोगों के लिए हमेशा मौजूद रहने से हमें पसंद तो करतें हैं लेकिन अपने काम करवाने के लिए इसलिए अगर कोई बात या काम हमें ठीक न लगे तो हमें साफ मना कर देना चाहिए । लोग उन्ही के साथ ज्यादा रहना पसंद करतें हैं जो खुद की रेस्पेक्ट करता हैं , हमें जवाब देना आना चाहिए l
दिखावा न करें
हमे दिखावा नहीं करना हैं दिखावा करने से हम खुद अपनी असलियत को नहीं पहचान पाते , खुद को झूट बोलना अपनी सेल्फ कॉन्फिडेंस को कम (low) करता हैं , चाहे गरीब हो या आमिर लोग उन्हें ही पसंद करते है जिसका सेल्फ -कॉन्फिडेंस अच्छा होता हैं l हम जिस तरह के इंसान बनना चाहतें हैं , वैसा होने का दिखावा मत करो , हमें वैसा इंसान बन कर दिखाना हैं ।
विचार
अच्छे विचार हमारे जिंदगी को बहुत खूबसूरत बनाता हैं l हमारा विचार ही हमारा भविस्य बनाता है हम जैसा सोचते हैं हम धीरे धीरे वैसा बनने लगते हैं l आप हमेशा पॉजिटिव सोचे और क्रिएटिव रहें आपको लोग बहुत पसंद करेंगे हमारे पॉजिटिव विचार ही हमे कामयाब बनाते हैं l
खुद प काम करें
अगर हमे लोग पसंद नहीं करते हमारा साथ नहीं देते तो सबसे पहले हमे खुद पर काम करना है l किसी भी काम में अपने आप को मास्टर बना लो सब आपकी रेस्पेक्ट करेंगे और आपको लोग बहुत पसंद करेंगे l
अकेले रहना सीख लो
संघर्ष(struggle ) में इंसान हमेशा अकेला होता है। जब हम अपने जिंदगी में संघर्ष (स्ट्रगल) करते हैं तो अकेले होते हैं पर जब हम कामयाब हो जाते हो तो पूरी दुनिया हमारे साथ होती हैं इसलिए कभी निराश नहीं होना हैं और अपने गोल पर मेहनत करना हैं आप जरूर सफल होंगे और एक दिन पूरी दुनिया आपके साथ होगी।
डर को हराये
डर छोटा या बड़ा नहीं होता हैं डर ,डर होता हैं जो लोग अपनी जिंदगी से डरते है लोग उन्हें ही डराते हैं। हमे अपने डर से ऊपर आना हैं , अपने डर को हराना हैं। डर को हारने के लिए अपने self – confident को बढ़ाएं। लोग उन्हें ही पसंद करतें हैं जो अपनी असफलताओ और गलतियों से लड़ते हैं ,सीखते हैं। तथा कुछ करने की काबिलियत रखतें हैं ।
लोंगो की मदद करना सीखो
जब भी हमे मौका मिले तो हमे दुसरो की मदद करनी चाहिए जितना भी हमसे हो सके। दुसरो की मदद करने से हमारी खुशी और सेल्फ कॉंफिडेंट बढ़ता हैं। लोग उन्हें बहुत पसंद करतें जो मुसीबत में साथ देता हैं।
काबिल बनो
जब कोई साथ न दे तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं हैं l हमे किसी काम या किसी भी फील्ड में काबिल बनना हैं । किसी भी काम में मास्टर बन जाओ सफलता आपको खुद ढूंढ लेगी । जो सफल होते हैं लोग उन्ही के साथ रहते हैं।
पैसा कमाओ
जब तक हम जिन्दा हैं पैसा हमारी जिंदगी को आसान बनlता हैं। पैसा ही सब कुछ नहीं हैं लेकिन जब तक हम इस दुनिया में हो तब – तक पैसा हमारा साथ देता हैं। हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा बहुत जरुरी हैं ,पैसा लोंगो के सामने हमे गिरने नहीं देता हैं। हमे अपनी जिंदगी में इज्जत के साथ – साथ पैसा कमाना भी बहुत जरुरी हैं और आज तो लोग उन्हें ही याद करतें हैं जिसके पास पैसा हैं।