Blog
कामयाबी – Success
- June 15, 2023
- Posted by: Ajay Kumar Pandey
- Category: 'कर्म ही पूजा है'
एक कामयाब इंसान
एक कामयाब इंसान वो होता हे जो दूसरे लोगो को भी अपने साथ साथ आगे लेकर चले, और सबका विकास करे,
इंसान कामयाब उसके काम से नहीं बल्कि उसके व्यवहार से होता हे, इसीलिए अगर आपके पास दूसरे लोगो का साथ नहीं हे तो आप के पास पैसा होते हुए भी गरीब हे, लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं हे लेकिन आपके व्यवहार के कारण आप के जान पहचान वाले हर वक़्त आपकी मदद को अगर तैयार रहते हे तो आप एक कामयाब इंसान है,
हर कोई सफल क्यों नहीं होता है?
असफल लोग अपने समय की कद्र नहीं करते । वे हर जगह, कहीं भी, कभी भी होते हैं क्योंकि उनमें अपने लक्ष्यों के प्रति अपना समय समर्पित करने की क्षमता का अभाव होता है। और साल-दर-साल वे नए-नए वादे करते हैं जो कभी पूरे नहीं होते, सिर्फ इसलिए कि उन्हें अपने लक्ष्य के लिए आवश्यक समय देने की परवाह नहीं थी।
सफलता क्या है?
सफलता का मतलब है, महत्वपूर्णता, इज़्ज़त पाना, सम्मान पाना, प्रसंशा का पात्र बनना और लोगों के बीच खुद को एक बेहतर इंसान के रूप में महसूस करना। सफलता का मतलब है आत्म-सम्मान, जिंदगी का असली सुख और जीवन में संतुष्टि, अपने परिवार, रिस्तेदार, पड़ोसी और ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए कुछ करने की क्षमता।
प्रत्येक व्यक्ति का जीवन
हम हमारे जीवन में प्रत्येक समय किसी न किसी उम्मीद के सहारे ही तो अपने लक्ष्य की ओर अपने कदम बढ़ाते है। लेकिन कई बार समस्याओ और छोटी छोटी मुश्किलों के चलते हमारे लक्ष्यों और सफलता की ओर बढ़ने वाले यही कदम लडखडाने लगते है। क्योकि इन मुश्किल परिस्थितियों में हमारा आत्म विश्वास कम हो जाता है और हमें छोटे से छोटा काम भी मुश्किलों से भरा और असंभव सा लगने लगता है। यही वो समय होता है जब हमें एक ऐसे प्रेरणा स्त्रोत की आवश्यकता होती है।
“माता पिता के बिना घर कैसा होता है अगर इसका अनुभव करना है तो, एक दिन अपने अंगूठे के बिना सिर्फ अपनी उंगलियों से सारे काम करके देखो, माता-पिता की कीमत पता चल जाएगी..”
जब कोई मुझसे पूछता है कि आप क्या करते हो तो मै उनको बताता हूँ की मै Blogging करता हूँ, तो लोगों का रिएक्शन होता है (एक हल्की सी स्माइल के साथ) – अच्छा तो यूट्यूब पर वीडियो बनाते हो. यहां समझ आता है कि लोगों को ब्लॉग के बारे में जानकारी बहुत कम है.-
ब्लॉग को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि आप कुछ ऐसा लिखें जो आपके लिए नया हो …