Blog
computer course learn in hindi
- August 3, 2023
- Posted by: Ajay Kumar Pandey
- Category: 'कर्म ही पूजा है'
हम यदि यह कहे कि कम्प्यूटर के बिना हमारी जिंदगी अधूरी है तो किसी हद तक यह सही ही होगा।
आज का युग कम्प्यूटर का युग है और हम यदि यह कहे कि कम्प्यूटर के बिना हमारी जिंदगी अधूरी है तो किसी हद तक यह सही ही होगा। आज हर काम कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी के जरिए होता है। डिजिटल इंडिया का दौर होने से कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी का यूज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। हम हमारे चारों ओर देखें तो टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर इन दो चीजों का बहुत महत्व है। चाहे फिर स्कूल, कॉलेज में एडमिशन लेना हो, जॉब के लिए हो या कोई ऑनलाइन फॉर्म भरना है सभी में कंप्यूटर की आवश्यकता है। कोरोना वायरस के चलते कंप्यूटर का उपयोग और बढ़ता जा रहा है तथा कंप्यूटर से संबंधित वैकेंसी निकलती जा रही है। इसी को देखते हुए आज यह महत्वपूर्ण ब्लॉग Computer Course in Hindi, कंप्यूटर कोर्स , फ्री कंप्यूटर कोर्स , 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स की सूची आपके लिए लाए हैं।
If we say that our life is incomplete without computer, then it would be true to some extent.
Today’s era is the era of computer and if we say that without computer our life is incomplete, then it would be right to some extent. Today every work is done through computer or technology. Due to the era of Digital India, the use of computer and technology is increasing day by day. If we look around us, technology and computers are two of the most important things. Whether it is to take admission in school, college, for job or to fill any online form, computer is required in all. Due to the corona virus, the use of computers is increasing and vacancies related to computers are coming out. In view of this, today this important blog has brought for you the list of Computer Course in Hindi, Computer Course, Free Computer Course, Computer Course after 12th.
टॉप कंप्यूटर कोर्सेज (Top computer courses)
कंप्यूटर के टॉप कोर्सेज की सूची नीचे दी गई है, जिनमें छात्र एडमिशन ले सकते हैं:
Given below is the list of top computer courses in which students can take admission:
-
- बेसिक कम्प्यूटर कोर्स (Introduction to Computers – Hindi)
-
- एक्सेल का बेसिक कोर्स – Microsoft Excel Basic & Advanced Hindi
-
- एम एस वर्ड का बेसिक कोर्स – Microsoft Word Basic & Advanced Hindi
-
- डीटीपी कोर्स (DTP Course) – Desk Top Publishing Course in Hindi
-
- साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग कोर्स(Cyber security and Ethical Hacking)
-
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्स – Programming Languages Courses
-
- वेब डिजाइनिंग कोर्स – Web Designing Courses
-
- एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स ANIMATION & MULTIMEDIA Courses
-
- कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा (Diploma in Computer Science)
-
- डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स (Data entry operator Course)
-
- कम्प्यूटरीकृत लेखा कोर्स (COMPUTERIZED ACCOUNTING)
-
- कम्प्यूटर एडेड डिजाइन और ड्राइंग कोर्स (CADD (COMPUTER AIDED DESIGN AND DRAWING Course )
-
- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Digital marketing Course)
-
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कोर्स – Search engine optimization Course
वेब डिजाइनिंग
वेब डिजाइनिंग में वेब का मतलब होता है वेबसाइट वेब डिजाइनिंग कोर्स में आपको वेबसाइट बनाना, वेबसाइट को मैनेज करना वेबसाइट के लिए डेटाबेस बनाना आदि सिखाया जाता है। वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद आप अच्छी जॉब पा सकते हैं।परंतु उसके लिए आपको अच्छी प्रैक्टिस की आवश्यकता होगी। वेब डिजाइनिंग के दो पार्ट्स होते हैं एक फ्रंटेंड वेब डिजाइनिंग दूसरा बैकऐंड वेब डिजाइनिंग। यह कोर्स कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा करके, बीसीए कोर्स करके, भी करके या बीटेक करके भी कर सकते हैं।इस कोर्स में आप अपनी स्किल्स को जितना बढ़ाएंगे उतना ही अच्छी और ज्यादा सैलरी वाली जॉब मिल पाएगी। वेब डेवलपमेंट का कोर्स करने के लिए आपको Html, Javascript और Css की नॉलेज होना आवश्यक है। यह कोर्स ऑनलाइन भी किया जा सकता है।
Web designing
In web designing, web means website. In web designing course, you are taught to create website, manage website, create database for website etc. You can get a good job after doing web designing course. But for that you will need good practice. There are two parts of web designing, one is frontend web designing and the other is backend web designing. You can do this course by doing Diploma in Computer Science, doing BCA course, or even by doing B.Tech. The more you increase your skills in this course, the better and higher salary job you will get. To do web development course, you must have knowledge of Html, Javascript and Css. This course can also be done online.
वीएफएक्स एंड एनीमेशन
आजकल कार्टूंस, वीडियो गेम्स, 3D मूवीस आदि का प्रचलन बहुत ज्यादा हो गया है। वीएफएक्स और एनिमेशन का प्रयोग आजकल मूवीस तथा वीडियोस में भी किया जाता है। इसके द्वारा चित्रों को भव्य रुप दिया जाता है। कई टेलीविजन शो में स्टेज परफॉर्मेंस के वक्त भी एनिमेशन का प्रयोग किया जाता है इसके द्वारा परफॉर्मेंस, फिल्म, गानो, कार्टूंस आदि में चार चांद लग जाते हैं। कई मूवीस में इमारतों और लोगों की जगह एनिमेशन का ही प्रयोग किया जाता है और हमें लगता है कि वह रियल है। इस कोर्स को करने के लिए 10th और 12th में 50% से ज्यादा नंबर से उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम तथा इंटरव्यू भी लिया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद एनिमेटर, आर्ट डायरेक्टर, फिल्म और वीडियो एडिटर तथा 3D एनिमेटर की जॉब कर सकते हैं। यह जॉब आपकी प्रैक्टिस और आपकी स्किल पर डिपेंड होती है। यह ऑनलाइन भी सीखा जा सकता है।
VFX & Animation
Nowadays cartoons, video games, 3D movies etc. have become very popular. VFX and animation are also used in movies and videos these days. Pictures are given a grand look by this. In many television shows, animation is also used during stage performance, by which the performances, films, songs, cartoons etc. get added to the charm. In many movies, animation is used instead of buildings and people and we think that it is real. To do this course, it is necessary to pass more than 50% marks in 10th and 12th and for this entrance exam and interview are also taken. After doing this course, you can do the job of animator, art director, film and video editor and 3D animator. This job depends on your practice and your skill. It can also be learned online.
टैली
टैली का आविष्कार Tally Solutions Pvt. Ltd. द्वारा किया गया था। कई जॉब में टेली का कोर्स अनिवार्य होता है। टेली कोर्स एकाउंटिंग से संबंधित होता है। आजकल कई मॉल, शोरूम्स तथा होटल में पक्का बिल दिया जाता है। यह बिल टैली के सॉफ्टवेयर के द्वारा बनाया जाता है तथा जिसने टैली का कोर्स किया होता है जॉब को करता है। टैली का कोर्स 12 तथा ग्रेजुएशन के बाद भी किया जा सकता है। टैली का कोर्स कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा या डिग्री करके भी किया जा सकता है। इसे सीखने में ज्यादा समय की आवश्यकता नहीं होती कुछ महीनों में ही हम इसे सीख सकते हैं तथा जो लोग ज्यादा फीस नहीं दे सकते तथा उन्हें जॉब करनी होती है वह इस कोर्स को कर सकते हैं क्योंकि इसकी फीस जागता नहीं होती है। टैली सीखाने के कई वीडियोस ऑनलाइन भी उपलब्ध है।तथा ऑनलाइन भी इस कोर्स को सीखा जा सकता है।
Tally
Tally was invented by Tally Solutions Pvt. Ltd. was done by Tele courses are mandatory for many jobs. Tele course is related to accounting. Nowadays, many malls, showrooms and hotels give a fixed bill. This bill is generated by Tally’s software and the person who has done Tally’s course does the job. Tally course can be done even after 12th and graduation. Tally course can also be done by doing Diploma or Degree in Computer Science. It does not require much time to learn it, we can learn it within a few months and those who cannot pay more fees and have to do jobs can do this course because its fees are not expensive. Many videos of teaching tally are also available online. And this course can also be learned online.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एंड टाइपिंग कोर्स
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कंप्यूटर का बेसिक होता है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट ऍक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइण्ट, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस, माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक आदि आते हैं। इसमें डॉक्यूमेंट को आसानी से लिखा जा सकता है इसके साथ-साथ इसमें कई सारे टूल्स होते हैं जिसकी सहायता से डॉक्यूमेंट को एडिट बैकग्राउंड चेंज, पूरी बुक भी टाइप कर सकते हैं। यह कोर्स करने के लिए सिर्फ आपको हिंदी इंग्लिश का सही ज्ञान होना चाहिए। इसे 5th से 12th तक का स्टूडेंट सीख सकता है। तथा इसके बाद भी चाहे वह किसी भी स्ट्रीम से हो यह कोर्स कर सकता है। इसके साथ-साथ हिंदी इंग्लिश की टाइपिंग सीखकर प्राइवेट जॉब कर सकते हैं तथा कई गवर्नमेंट जॉब ऐसी आती है जिनमें टाइपिंग कोर्स अनिवार्य माना जाता है उसके लिए भी आप आवेदन कर सकते हैं।
Microsoft Office & Typing Course
Microsoft Office is the basic of computer. This includes Microsoft Word, Microsoft Excel, Microsoft PowerPoint, Microsoft Access, Microsoft Outlook etc. In this, the document can be written easily, along with this, there are many tools in it, with the help of which you can edit the document, change the background, type the entire book. To do this course, only you need to have proper knowledge of Hindi and English. Students from 5th to 12th can learn it. And even after this, he can do this course irrespective of the stream. Along with this, you can do private jobs by learning Hindi and English typing and you can apply for many government jobs in which typing course is considered compulsory.
साइबर सिक्योरिटी कोर्स
बढ़ते हुए कंप्यूटर का उपयोग तथा टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ-साथ साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहा है। हमारे डाटा को सुरक्षित रखने के लिए साइबर सिक्योरिटी की टीम होती है जो हमारे डाटा को सुरक्षित रखने का काम करती है। साइबर सिक्योरिटी कोर्स यदि हम सर्टिफिकेट के लिए करते हैं तो ट्वेल्थ में गणित केमिस्ट्री फिजिक्स होना आवश्यक है तथा मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए। परंतु यदि हम साबर सिक्योरिटी कोर्स डिग्री के लिए करते हैं तो हमें इसके लिए प्रवेश परीक्षा देना आवश्यक है। जैसे- जेईईमेन, जेईटी, नीट आदि। साइबर सिक्योरिटी कोर्स में बीए, बीएससी, बीसीए, बीटेक, आईटी आदि डिग्री कोर्स कर सकते हैं।
Cyber security course
Along with the increasing use of computers and increasing technology, cybercrime is also increasing rapidly. To keep our data safe, there is a team of cyber security which works to keep our data safe. If we do cyber security course for certificate then it is necessary to have maths chemistry physics in twelfth and must have passed from recognized board. But if we do saber security course for degree then we have to give entrance exam for it. Like- JEEMAN, JET, NEET etc. BA, BSC, BCA, BTech, IT etc degree courses can be done in cyber security course.
डिप्लोमा इन आईटी एंड कंप्यूटर साइंस
डिप्लोमा इन आईटी एंड कंप्यूटर साइंस 1 अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है। इस कोर्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं तथा 12वीं के बाद किया जा सकता है। इसके साथ-साथ यदि आपने 12वीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से pcm (फिजिक्स, केमेस्ट्री,मैथ) से की है तो आपको सेकंड ईयर में डायरेक्ट एडमिशन भी मिल सकता है। हालांकि डिप्लोमा कोर्स करने के बाद डिग्री कोर्स कर सकते हैं जिसमें अच्छा पैकेज मिलता है परंतु डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड आईटी करने के बाद भी अच्छी जॉब लग सकती है। डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस में हर वर्ष में 10-10 सब्जेक्ट होते हैं। जीने का ढंग से पढ़ लिया जाए तथा कोडिंग में अपनी पकड़ बना ली जाए तो अच्छी जॉब पा सकते हैं। डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड आईटी में आयु की कोई सीमा नहीं होती।आप कभी भी यह कोर्स कर सकते हैं।
Diploma in IT and Computer Science
Diploma in IT and Computer Science is 1 undergraduate course. This course can be done after 10th and 12th from a recognized board. Along with this, if you have done 12th with PCM (Physics, Chemistry, Maths) from a recognized board, then you can also get direct admission in the second year. However, after doing a diploma course, you can do a degree course in which you get a good package. But even after doing Diploma in Computer Science and IT, a good job can be found. There are 10-10 subjects in Diploma in Computer Science every year. If you read the way of living and make your grip in coding, then you can get a good job. There is no age limit for Diploma in Computer Science and IT. You can do this course anytime.
कंप्यूटर नेटवर्किंग
नेटवर्किंग से आशय है कि एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डाटा को भेजना। आजकल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का जमाना है तथा हम ऑनलाइन कई एप्स के जरिए डाटा को भेजते हैं। तो उस डाटा को सुरक्षित रखने और सुरक्षित रूप से भेजने के लिए कई विभागों में कंप्यूटर नेटवर्किंग का कोर्स किए हुए उम्मीदवार की आवश्यकता होती है।कम्प्यूटर नेटवर्किंग का कोर्स करने के बाद नेटवर्क इंजीनियर, नेटवर्क सिक्योरिटी एक्सपर्ट, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, डेस्कटॉप सपोर्ट इंजीनियर, टीम लीडर टेक्निकल हेड, टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर, सिस्टम एनालाइजर आदि बन सकते हैं। कंप्यूटर नेटवर्किंग का कोर्स 12वीं के बाद भी कर सकते हैं।
computer networking
Networking means sending data from one computer to another. Nowadays it is the era of online transaction and we send data through many apps online. So to keep that data safe and send it securely, many departments require a candidate with a computer networking course. After doing computer networking course, one can become network engineer, network security expert, network administrator, desktop support engineer, team leader technical head, technical support engineer, system analyzer etc. Computer networking course can be done even after 12th.
फोटोशॉप
फोटोशॉप अडोब कंपनी द्वारा शुरू किया गया फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर है। सोशल मीडिया, मूवीस तथा बढ़ते हुए चित्र के प्रयोग से चित्रों को एडिट करना ब्राइटनेस चेंज करना क्रॉप करना तथा फोटोशॉप टूल का उपयोग करके अलग-अलग तरह से चित्र को एडिट करना आदि सब फोटोशॉप के अंदर ही आता है। यह कोर्स 12वीं के बाद किया जा सकता है। यदि आपको एडिटिंग करना अच्छा लगता है और आप इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा कंप्यूटर कोर्स है।यह कोर्स कई इंस्टिट्यूट द्वारा ऑनलाइन भी सिखाया जाता है।
Photoshop
Photoshop is photo editor software launched by Adobe company. Editing pictures using social media, movies and growing pictures, changing brightness, cropping and editing pictures in different ways using Photoshop tools, etc. all come within Photoshop. This course can be done after 12th. If you like editing and want to make a career in it, then this is a very good computer course for you. This course is also taught online by many institutes.
बीटेक (B.tech)
बीटेक को बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग भी कहा जाता है। यह कोर्स एक डिग्री कोर्स होता है। इस कोर्स में वह स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा गणित विषय के साथ 60% के साथ उत्तीर्ण की हो। बारहवीं कक्षा के बाद एडमिशन लेने पर यह कोर्स 4 साल का होता है। तथा यदि कंप्यूटर साइंस से डिप्लोमा करके इसमें एडमिशन लेते हैं तो यह 3 साल का होता है। क्योंकि यहां एक डिग्री कोर्स है इसलिए इसमें सरकारी तथा निजी दोनों क्षेत्रों में बड़े-बड़े पैकेज के साथ जॉब मिल सकती है।
B.Tech (B.tech)
BTech is also called Bachelor of Engineering. This course is a degree course. Students can take admission in this course who have passed class 12th from a recognized board with 60% marks in Mathematics as a subject. This course is of 4 years after taking admission after class 12th. And if you take admission in it after doing diploma in computer science, then it is of 3 years. Since it is a degree course, one can get jobs in both government and private sectors with huge packages.
बीसीए (BCA)
बीसीए का पूरा नाम बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन है। बीसीए का कोर्स 3 साल का होता है। इस कोर्स में वेब डिजाइनिंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तथा बेसिक सिखाया जाता है।इस कोर्स को 12वीं के बाद किया जा सकता है। इसके लिए 12वीं 45% तथा अंग्रेजी में 50% से ज्यादा अंक होने चाहिए। इस कोर्स को करने के बाद जॉब लग सकती है।
BCA
The full form of BCA is Bachelor of Computer Application. The course of BCA is of 3 years. Web designing, application development, programming language and basic are taught in this course. This course can be done after 12th. For this, 12th must have 45% and more than 50% marks in English. You can get a job after doing this course.
बी.ए. इन कंप्यूटर साइंस
क्या आपको पहले से पता था कि कंप्यूटर साइंस में बीए हो सकती है। यदि नहीं पता था तो अब जान लीजिए की कंप्यूटर साइंस में भी B.A हो सकती है। यह 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स होता है। यह कोर्स कंप्यूटर की गणितीय तथा थेओरिटिकल फाउंडेशन पर जोर देता है। क्योंकि यह एक ग्रेजुएशन कोर्स है इसलिए यह 12वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है।
B.A. in computer science
Did you already know that there can be a BA in Computer Science. If you did not know, then know now that B.A can also be done in computer science. It is a 3 years graduation course. This course emphasizes the mathematical and theoretical foundations of computers. Since it is a graduation course, it can be done after class 12th.
बीएससी इन कंप्यूटर साइंस
कंप्यूटर साइंस से बीएससी तथा कंप्यूटर साइंस में बी.ए एक तरह से दोनों ही स्नातक कोर्स है परंतु कंप्यूटर साइंस से बीएससी करने के लिए 12वीं कक्षा में PCM (फिजिक्स केमेस्ट्री मैथ्स) 50% परसेंट उत्तीर्ण इन होना आवश्यक है। यह 3 साल का कोर्स होता है। Computer Course in Hindi के इस ब्लॉग में जानते है कुछ अन्य कोर्स के बारे में।
BSc in computer science
B.Sc in Computer Science and BA in Computer Science are both undergraduate courses in a way, but to do B.Sc in Computer Science, it is necessary to have 50% PCM (Physics Chemistry Maths) pass in class 12th. This is a 3 years course. In this blog of Computer Course in Hindi, let us know about some other courses.
ग्राफिक डिजाइनिंग
ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स अपनी कला को प्रदर्शित करने का एक माध्यम है। यह कोर्स आपकी क्रिएटिविटी को बताता है। ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स में टेक्स्ट और ग्राफिक की मदद से टेक्स्ट और इमेज को क्रिएटिव और यूनिक बनाया जाता है। ग्राफिक डिजाइनिंग सीखना उतना मुश्किल नहीं होता बस यह आपकी क्रिएटिविटी पर डिपेंड करता है। ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद कई कंपनी,न्यूज़ चैनल, एडवरटाइजिंग आदि में आपकी जरूरत होती है। ग्राफिक डिजाइनिंग में ब्रोशर, लोगो, न्यूज़लेटर,पोस्टर विभिन्न सॉफ्टवेयर की मदद से बनाए जाते हैं। इसमें आप अपना करियर बना सकते हैं।इसे ऑनलाइन भी सीखा जा सकता है यह उतना मुश्किल नहीं होता है।
graphic designing
Graphic Designing course is a medium to showcase your art. This course tells your creativity. In graphic designing course, with the help of text and graphic, text and image are made creative and unique. Learning graphic designing is not that difficult, it just depends on your creativity. After doing graphic designing course, you are needed in many companies, news channels, advertising etc. In graphic designing, brochures, logos, newsletters, posters are created with the help of various software. You can make a career in this. It can also be learned online, it is not that difficult.
एंड्रॉयड एप डेवलपमेंट
आज की दुनिया में हर व्यक्ति के पास एंड्राइड होता है तथा वह रोज एक नए ऐप का इस्तेमाल करता है। इसी को देखते हुए आज की दुनिया में एंड्रॉयड एप डेवलपमेंट एक बेहतर करियर विकल्प आपके लिए हो सकता है। इसमें आप करियर बना सकते हैं। एंड्रॉयड एप डेवलपमेंट का कोर्स करने के बाद छोटी से बड़ी अनेक जॉब्स आपके लिए होती है। यह कोर्स अभी बहुत प्रचलन में है। इस कोर्स को करने के लिए 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ होना चाहिए तथा आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तथा कंप्यूटर के बेसिक की अच्छी समझ होनी चाहिए।प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए आप ऊपर बताए गए बीटेक, डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस आदि कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को कई इंस्टीट्यूट द्वारा ऑनलाइन भी कराया जाता है।
Android app development
In today’s world, every person has an Android and uses a new app everyday. Given this, Android app development can be a better career option for you in today’s world. You can make a career in this. After doing a course in Android App Development, many small and big jobs are available for you. This course is very popular now. To do this course, you should have Physics Chemistry Math in class 12th and you should have a good understanding of programming language and basic of computer. To learn programming language, you can do the above mentioned B.Tech, Diploma in Computer Science etc. courses. This course is also offered online by many institutes.
बेसिक कंप्यूटर कोर्सेज (basic computer courses)
बेसिक कंप्यूटर कोर्स लिस्ट नीचे दी गयी है-
list of basic computer courses are given below:
-
- Basic c programme
-
- Computer fundamentals
-
- web designing course
-
- vfx and 3d animation course
-
- Microsoft office
-
- Operating System
-
- Animation course
-
- Tally course
-
- Adobe Photoshop
-
- Graphic Design course
-
- Cyber security course
-
- Accounting Software
-
- Software course
-
- Hardware and networking programs
12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स की सूची (After 12th computer courses)
-
- Tally ERP course
-
- BCA
-
- SEZ 50 Accounts and Payroll Diploma
-
- B.com in Computer Application
-
- Graphic Designing
-
- 3Animation & VFX
-
- web designing and development
-
- E-Commerce
-
- Digital Banking
-
- Diploma in office automation
-
- Data entry operator course
-
- Certificate in computerized Accounting
-
- Digital Marketing
-
- Hardware and networking programs
-
- Other Diploma Courses
12वीं कॉमर्स के बाद कंप्यूटर कोर्स
आईटी क्षेत्र वर्तमान में दुनिया भर में सबसे अधिक मांग वाले उद्योगों में से एक है। समकालीन दुनिया में कंप्यूटर की आवश्यकता ने दुनिया भर में कई कंप्यूटर-आधारित पाठ्यक्रमों को जन्म दिया है जिससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है। एक कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र को कंप्यूटर सीखने पर केंद्रित पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए अपनी शैक्षिक पृष्ठभूमि के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। चूंकि हर क्षेत्र अब डिजीटल हो गया है, ऐसे पेशेवर जिनके पास कंप्यूटर और उनके अनुप्रयोगों दोनों का आवश्यक ज्ञान है आईटी कंपनियों और अन्य क्षेत्रों में उनकी मांग अधिक है।
computer course after 12th commerce
The IT sector is currently one of the most demanding industries across the globe. The need of computers in the contemporary world has given rise to many computer-based courses across the world, increasing employment opportunities. A commerce stream student need not worry about his educational background to enroll in a course focused on computer learning. As every sector has become digitized now, professionals who have the necessary knowledge of both computers and their applications are in high demand in IT companies and other sectors.
-
- BCA
-
- B.com
-
- SEZ 50 Accounts and Payroll Diploma
-
- Graphic Designing
-
- 3D Animation and VFX
-
- Diploma in Office Automation
-
- Data entry operator course
-
- Diploma in office automation
-
- Digital Marketing
-
- Graphic Designing
-
- Cloud computing professiona
12वीं कला के बाद कंप्यूटर कोर्सेज
12वीं आर्ट्स के बाद कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं? यहाँ 12 वीं कला के बाद शीर्ष कंप्यूटर प्रोग्राम्स हैं:
-
- Diploma in 3d Animation
-
- Diploma in graphic designing
-
- Diploma in digital filmmaking
-
- Diploma in web designing
-
- Diploma in visual effects and animation
-
- Diploma in digital marketing
-
- Diploma in multimedia
बिना मैथ्स के कॉमर्स के बाद 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स की सूची(list of computer courses after 12th after commerce without maths)
बिना मैथ्स के कॉमर्स की पढ़ाई करने वालों के लिए 12वीं के बाद कई कंप्यूटर कोर्स हैं। गणित के बिना १२वीं वाणिज्य के बाद कंप्यूटर पाठ्यक्रमों की पूरी सूची यहां दी गई है:
There are many computer courses after 12th for those studying commerce without maths. Here is the complete list of computer courses after 12th commerce without maths:
-
- Diploma in Graphic Designing
-
- Bachelor of Commerce( B.com)
-
- Bachelor of Foreign Trade(BFT)
-
- Bachelor of Business Administration (BBA)
-
- BBA LLB या BA LLB
-
- 3D Animation Course
-
- B.Com/BBA in Digital Marketing
12वीं कॉमर्स के बाद शॉर्ट टर्म कंप्यूटर कोर्स
short term computer course after 12th commerce
शॉर्ट टर्म कोर्स एक हफ्ते के कोर्स से लेकर एक साल के कोर्स हो सकते हैं। यहां 12वीं कॉमर्स के बाद शॉर्ट टर्म कंप्यूटर कोर्स की सूची दी गई है, जिसे आप कर सकते हैं:
Short term courses after 12th commerce can be from one week course to one year course. Here is a list of short term computer courses after 12th commerce that you can do: Short term computer courses:
-
- Certificate Courses in Web Designing
-
- Certificate course in PC Assembly and maintenance certificate
-
- Certificate course in Network Administrator
-
- Introduction to 3D Creative Design
-
- Certificate Course in programming through C language
-
- C++ .
-
- Certificate course in Programming
-
- Advance Diploma in Hardware Management
-
- Certificate course in E-Commerce Design
12 वीं वाणिज्य के बाद उच्च वेतन वाले कंप्यूटर कोर्सेज
High Paying Computer Courses After 12th Commerce
-
- BCA
-
- B.Com
-
- Sage 50 Accounts and Payroll Diploma
-
- Graphic Designing
-
- 3D Animation & VFX
-
- Diploma in Office Automation
-
- Data Entry Operator Course
-
- Diploma in Office Automation
-
- Digital Marketing
-
- Graphic Designing
-
- Cloud Computing Professional
हम कंप्यूटर का उपयोग करके अपने दोस्तों से कैसे बात कर सकते हैं?
कंप्यूटर का उपयोग uses of computer दुनिया के विभिन्न हिस्सों में संचार हेतु किया जाता है। इसके माध्यम से हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को मेल भेज सकते हैं, दुनिया भर में किसी से भी चैट कर सकते हैं। कंप्यूटर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फ़ीचर की सहायता से लोग अलग -अलग क्षेत्रों से साथ में मीटिंग संचालित कर सकते हैं।
How can we talk to our friends using computer?
Computer is used for communication in different parts of the world. Through this we can send mail to our friends, relatives etc., chat with anyone across the world. With the help of computer’s video conferencing feature, people can conduct meetings simultaneously from different regions.